आठ लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास करते मसूरी विधायक गणेश जोशी

देेहरादून: देहरादून के वार्ड 05 धोरणखास के ब्रहमावालाखाला में विधायक निधि के 8 लाख की धनराशि से सामुदायिक भवन का निर्माण होने जा रहा है। संत सिरोमणी पूज्य रविदास जी की जंयती के अवसर पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने इस भवन का शिलान्यास किया। विधायक गणेश जोशी ने कहा कि ब्रहमावालाखाला की मुख्य सड़क निर्माण भी अतिशीघ्र प्रारम्भ करवाया जाऐगा। उन्होनें क्षेत्र की जनता से अनुरोध किया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वो सीधे मुझे मेरे मोबाइल नम्बर 9456590813 में संपर्क करें।
          इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, महामंत्री सुरेन्द्र राणा, निरंजन डोभाल, अरविन्द डोभाल, आशीष थापा, मंजीत रावत, पार्षद चुन्नी लाल, किशन पाल राणा, कपिल कुमार, चमन लाल, शक्ति काला, राकेश, सुरेन्द्र राणा, संदीप, कैलाश सेमवाल, अनुज रोहिला, राम सिंह, निशा काम्बोज, आशा आदि उपस्थित रहे।